PAK ने निकाला, तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनाया, अब इस टीम के लिए उड़ाएंगे चौके-छक्के

JBN News
2 Min Read

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म अब बिग बैश लीग (BBL) 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें सिडनी सिक्सर्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है. बाबर का नाम पाकिस्तान के महान क्रिकेटरों में शुमार है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है, हालांकि, वह लंबे समय से पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से तबाही मचाकर टी20 नेशनल टीम में लौटने का बढ़िया मौका होगा. यह वही बाबर हैं, जो अपने क्लासिक बैटिंग स्टाइल और बेमिसाल रिकॉर्ड्स के दम पर दुनिया भर में मशहूर हैं. कुछ महीने पहले उन्हें पाकिस्तान की नेशनल टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. जैसे ही पाकिस्तान ने उन्हें ड्रॉप किया तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनाया और अब ये खिलाड़ी BBL 2025 में जलवा दिखाना चाहेगा. बाबर की फैन फाओइंग भी बढ़िया है. बाबर आजम ने अपने करियर के 320 टी20 मैचों में 11330 रन बनाए हैं. वो इस फॉर्मेट के स्टार बैटर्स में शुमार हैं. 11 शतक और 93 अर्धशतक उनके करियर की चमक को और बढ़ाते हैं. बाबर का हाई स्कोर 122 रन है, जो उनके बढ़िया खेल की गवाही देता है.

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *