JBR बैंकिंग न्यूज़ @ नवगठित जिला ब्यावर में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की जिला शाखा का प्रथम जिला स्तरीय चुनाव बुधवार को पंचायत समिति रायपुर सभागार में सम्पन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक ओमप्रकाश भाकर (प्रदेश संगठन मंत्री) और निर्वाचन अधिकारी रामनिवास गोलिया (जिला मंत्री, नागौर) की देखरेख में यह प्रक्रिया पूर्णत: लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुई।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री शिवराज चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने ब्यावर जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारियों को संगठन की दिशा और प्रयासों से अवगत कराते हुए उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। निर्वाचन में जिले की पांचों ब्लॉकों – जेतारण, रायपुर, मसूदा, बदनोर और जवाजा – से बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया।निर्वाचित जिला कार्यकारिणीजिलाध्यक्ष – विजय प्रकाश शर्मा (निर्विरोध) उपाध्यक्ष – शंकरलाल चौधरी,महामंत्री – हिमांशु सैनी, कोषाध्यक्ष – ललित कोठारी, संयुक्त मंत्री – दीपचंद वर्मा, महिला प्रतिनिधि – प्रतिभा शर्मामहिला संयोजक – मालादीप सिंह,संरक्षक – बालूराम माली बने।गौरतलब है कि निर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश शर्मा पाली जिले में लगातार 3 बार जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर पिछले 12 वर्षों से संगठन में सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में वे अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के ब्यावर जिला महामंत्री भी हैं। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष – धर्माराम कुमावत (जेतारण), विकास नायक (रायपुर), महावीर शर्मा (मसूदा), लखनसिंह शेखावत (बदनोर), गुड्डू मीणा (जवाजा) ब्लॉक मंत्री – महेंद्र सिंह (रायपुर), सुखदेव गुर्जर (जेतारण), हेमराज (मसूदा), रजा मोहम्मद (जवाजा), उपेंद्र कुमार (बदनोर) ग्राम विकास अधिकारी महावीर सेन, नवल सिंह, मुकेश, बृजेश इन्दा, पूरन सिंह, नरेंद्र कटारिया, रिधु कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।निर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश शर्मा ने कहा –“जिले के समस्त साथियों ने जो विश्वास मुझ पर कर निर्विरोध मुझे यह जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊँगा। संगठन के सभी साथियों के हित और संवर्ग की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहूँगा।”

