श्री नरेन्द्र सिंह तोमर – विधानसभा अध्यक्ष,30 वर्षों से संस्थान का संचालन एवं अम्बेडकर युग का प्रकाशन – अभिनंदनीय कार्य -श्री नितिन गडकरी – केंद्रीय परिवहन मंत्री,स्मारिका – अम्बेडकर युग का विमोचन समारोह कान्हा फन सिटी होटल रॉयल हॉल भोपाल में मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण जटिया पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं सदस्य भाजपा राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड नई दिल्ली के कर कमलों से तथा श्री टी. एम. कुमार राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अम्बेडकर महापरिनिर्वाण भूमि स्मारक कमेटी दिल्ली की अध्यक्षता में संपन्न समारोह का विषय प्रस्तुतीकरण श्री इंद्रेश गजभिये पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्मारिका के प्रकाशक – संपादक ने किया।
WhatsApp Channel
Join Now

