जन्मदिन दिवस समारोह मे राज्य सरकार पर जमकर बरसे रघु शर्मा

JBN News
1 Min Read

केकड़ी -सरवाड़  26जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*राजस्थान सरकार के पूर्व स्वाथ्य मंत्री गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रभारी एवम केकड़ी के पूर्व विधायक रघु शर्मा का जन्म दिन सरवाड़  उपखण्ड के भाटोलाव बालाजी धाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्ण जोश खरोश एवम उत्साह से मनाया l*
*जन्म दिवस समारोह बिना सरकारी एक पैसा खर्च किये कार्यकर्ताओ ने अपने दम पर शानदार पूर्ण जोश खरोश से मनाया l*जिसमे कार्यकर्ताओ का सैलाब उमड़ा l
*जमकर सरकार पर बरसे रघु शर्मा*
*अपने उद्बोधन मे रघु शर्मा राज्य सरकार पर जम कर बरसे उन्होने अपने उद्बोधन मे राज्य मे चल रही लूट खसोट नरेगा मे हेरा फेरी अराजकता  अवैध खनन आदि पर जम कर राज्य सरकार पर प्रहार करते हुये कहा की राज्य सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओ को डरा धमका कर उनका उत्पीड़न करने के अलावा कुछ नहीं कर रही l*
*इसके साथ ही उन्होंने कहा की मीडिया पर भी भारी दबाव बनाकर सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है जबकि राज्य सरकार को सत्ता मे आये अभी दो वर्ष भी नहीं हुये है अभी तो तीन वर्षो से अधिक समय का कार्यकाल बाकी है इसके बावजूद सभी वर्ग सरकार की कार्यशेली से पीड़ित एवम  परेशान एवम उपेक्षित महसूस कर रहे है l*

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *