JBR बैंकिंग न्यूज़ @ राजकीय उप जिला चिकित्सालय रायपुर (ब्यावर) में शनिवार को अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के आह्वान पर लैब टेक्नीशियन व संविदा कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा हब एंड स्कोप मॉडल के तहत मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना और प्रयोगशालाओं को निजी हाथों में सौंपना उचित नहीं है। इससे जांच की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ेगा और लैब टेक्नीशियन कैडर के साथ-साथ संविदा कार्मिकों की सेवाएं भी प्रभावित होंगी। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि प्रयोगशालाओं का निजीकरण कर सरकार मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। साथ ही ठेका प्रथा लागू करने से नई भर्तियां रुक जाएंगी, जिससे बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर भी असर पड़ेगा। विरोध में शामिल लैब स्टाफ में सुरेश कुमार, देवराज सिंह, मोहम्मद हुसैन, मुकेश कुमार, फय्याज खान व अशोक कुमार मौजूद रहे।
राजकीय उप जिला चिकित्सालय रायपुर (ब्यावर) : प्रयोगशाला के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
WhatsApp Channel
Join Now
WhatsApp Channel
Join Now
Leave a Comment

