यूरोप : यूरोप में अब TikTok, AliExpress और WeChat जैसे लोकप्रिय चीनी ऐप्स की परेशानी बढ़ती दिख रही है. यूरोपियन यूनियन (EU) में इन ऐप्स के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत ऑस्ट्रिया की एक प्राइवेसी संस्था noyb (None Of Your Business) ने दर्ज की है. आरोप है कि ये ऐप्स यूज़र्स का निजी डेटा चुपचाप इकट्ठा कर रहे हैं और लोगों की प्राइवेसी से खिलवाड़ कर रहे हैं.
WhatsApp Channel
Join Now

