JBR बैंकिंग न्यूज़ @सोजत रोड थाना क्षेत्र के 32 पुलिया नदी में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार एक दंपति बाइक पर सवार होकर नदी पार कर रहा था, तभी अचानक तेज बहाव में दोनों बह गए। तभी वहां से गुजर रहे बगड़ी थाना पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए कांस्टेबल महेन्द्र कुच्छवाह और मुनेश कुमार मीणा ने बिना देर किए नदी में छलांग लगाई और दंपति की जान बचाई। पुलिस जवानों की तत्परता से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में क्षेत्र में हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। 32 पुलिया नदी भी तेज बहाव में है और लगातार हादसों की आशंका बनी हुई है।
WhatsApp Channel
Join Now

