नई दिल्ली. टीम इंडिया की ऑलराउंडर हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने कभी किसी फॉर्मेट में सेंचुरी नहीं लगाई थी. हरलीन देओल ने मात्र 99 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक जड़ा. इस शतक से 26 वर्षीय हरलीन ने अपनी क्लास और संयम का परिचय दिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में मजबूत रही. मंधाना ने रन आउट होने से पहले 47 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उनकी सलामी जोड़ीदार प्रतीक रावल ने भी 86 गेंदों पर शानदार 76 रनों की पारी खेलकर प्रभावित किया. हरलीन ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक ठोक दिया. हरलीन ने अपनी पारी में 16 चौके लगाए.
WhatsApp Channel
Join Now

