JBR बैंकिंग न्यूज़ @ ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा (RPS) ने आगामी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। दिनांक 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष आयोजन सुनिश्चित करने हेतु प्रवेश एवं निकासी मार्गों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया गया अधिकारियों ने सभी केंद्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और अनुशासन बनाए रखें।
WhatsApp Channel
Join Now

