गबन का आरोपी -पूर्व रीडर ए डी जे एक केकड़ी कमल भाटी गिरफ्तार

JBN News
1 Min Read

एक्सीडेन्टल क्लेम मे पीडितो की कोर्ट में रखी एफडी से रकम निकलवाकर किया लाखो रूपये का गबन्*
*केकड़ी 29अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी सिटी पुलिस टीम ने गबन के आरोपी कोर्ट (ADJ)के पूर्व रीडर कमल भाटी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है l*
*वंदिता राणा, आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक  अजमेर द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला अजमेर को धोखाधडी व गबन के आरोपीयो व आपराधिक गतिविधियों में लिप्तअपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया, था जिस पर  श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में सिटी थाने मे दर्ज हाजा प्रकरणके वांछित अपराध न्यायालय एडीजे नंबर 1 केकडी के तत्कालिन रीडर कमल किशोर भाटी पुत्र मोहनलाल भाटी जाति सैन उम्र 58 साल निवासी बासिया थाना रायपुर हाल रामदेवनगर बर पुलिस थाना बर जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे आरोपी से गबन की राशी बरामदगी बाबत विस्तृतअनुसंधान किया जा रहा है।*

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *