केकड़ी में बार और बेंच का अद्भुत सामंजस्य है सबके लिए मिसाल- अशोक सिंह रावत*
*नव पदस्थापित जिला न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता का केकड़ी बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने किया अभिनन्दन*
*केकड़ी, 29 अगस्त,बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने शुक्रवार को नव पदस्थापित जिला एवं सेशन न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता से शिष्टाचार भेंट कर उनका माला व साफा पहनाकर तथा बुके भेंट कर अभिनन्दन किया व केकड़ी पधारने का निमंत्रण दिया।इस मौके पर जिला बार के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत भी मौजूद रहे जिन्होंने केकड़ी बार एसोसिएशन की तारीफ करते हुए कहा कि केकड़ी में बार व बैंच का अद्भुत सामंजस्य देखने को मिलता है।इस मौके पर जिला न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता ने बार और बैंच के सांमजस्य से नए कीर्तिमान बनाने की बात कहते हुए कहा कि ग्रास रुट पर काम करने वाले अधिवक्ता का समाज में महत्वपूर्ण योगदान होता है वो पीड़ितों की ईमानदारी से हरसम्भव मदद करते हैं जो सबसे बड़ा पुनीत कार्य है,उन्होंने कहा कि आने वाली 13 सितंबर को लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण करवाएं।इसके साथ ही जिला न्यायाधीश गुप्ता ने कहा कि समाज को जागरूक करने में वकीलों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।
पीड़ितों की ईमानदारी से पैरवी कर न्याय दिलवाना किसी पुण्य से कम नही -डी जे विक्रांत गुप्ता
WhatsApp Channel
Join Now
Leave a Comment

