JBR बैंकिंग न्यूज़ @ इंडोनेशिया के मकास्सर शहर में शुक्रवार देर रात उग्र भीड़ ने प्रांतीय संसद भवन को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल हुए कुछ लोग इमारत से कूदने के दौरान बुरी तरह जख्मी हुए।हिंसक प्रदर्शन की शुरुआत सांसदों को मिलने वाले भारी-भरकम आवास भत्ते को लेकर जनता के गुस्से से हुई थी। इसके साथ ही एक 21 वर्षीय बाइक टैक्सी चालक की पुलिस वाहन से टकराकर मौत ने आक्रोश को और भड़का दिया।प्रदर्शन सिर्फ मकास्सर तक सीमित नहीं रहे, बल्कि जकार्ता, बांडुंग, सुरबाया, योग्या और बाली तक फैल गए हैं। कई जगहों पर सरकारी भवनों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं।बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रभोवो सुबियान्तो ने अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और भड़काऊ कंटेंट को रोकने के लिए सरकार ने कंपनियों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

