9 CMHO दफ्तरों से जारी हुए नकली प्रमाण पत्र, नौकरी पर तलवारJBR बैंकिंग न्यूज़ @ जयपुर तंदुरुस्त लोग दिव्यांग कोटे से सरकारी नौकरी में भर्ती हो गए राजस्थान के कई जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालयों से ऐसे फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी हुए हैंखास बात यह है कि जयपुर और भरतपुर दफ्तरों ने सबसे ज्यादा ‘झूठे कागज’ बांटे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि 66 संदिग्धों को मेडिकल जांच का नोटिस दिया गया इनमें से 43 पहुंचे और मेडिकल बोर्ड ने 37 को पूरी तरह स्वस्थ पाया यानी उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी हैं अब एसओजी ने इन सीएमएचओ को तलब करने का फैसला किया हैफर्जी प्रमाण पत्र जिसमे -4-4 जयपुर और भरतपुर से-2 जैसलमेर से-1-1 सिरोही, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, बांसवाड़ा और श्रीगंगानगर से जारी किया गया। अयोग्य मिले जिसमें 17 थर्ड ग्रेड टीचर-3 सेकेंड ग्रेड टीचर-4 सहायक प्राध्यापक-2 स्टेनोग्राफर-2 एएनएम (नर्स)-2 पशु चिकित्सक-1 एएओ-1 सूचना सहायक-1 कनिष्ठ लेखाकार-1 स्कूल व्याख्याता-1 कनिष्ठ सहायक-1 ग्राम विकास अधिकारी-1 कृषि पर्यवेक्षक

