JBR बैंकिंग न्यूज़ @रायपुर उपखंड क्षेत्र के बर ग्राम में लंबे समय से बजरी का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। प्रशासन की नाक के नीचे होने वाले इस कारोबार पर रोक लगाने के बजाय जिम्मेदार विभाग अनजान बने बैठे हैं।गुरुवार अलसुबह बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ने जोधपुर रोड पर सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग मो.इब्राहिम को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले उन्हें ब्यावर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बर मारवाड़ क्षेत्र में रातभर बजरी से लदे ओवरलोड वाहन दौड़ते रहते हैं, लेकिन खनिज विभाग और प्रशासन इस पर आंख मूंदे हुए है। घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि समय रहते बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

