JBR बैंकिंग न्यूज़ @सोमवार को ब्यावर जिला कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, एसीईओ गोपाल लाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।कलेक्टर मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को फील्ड में जाकर बीमारियों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने,अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी खराब सड़कों का सर्वे कर मरम्मत करने, अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी को साफ एवं नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के के साथ “राजकाज” एवं “संपर्क पोर्टल” पर विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं जनहित निर्णयों के प्रभावी प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कलेक्टर ने कहा कि— “सरकारी योजनाओं की जानकारी सरल, स्पष्ट और व्यापक रूप से जनता तक पहुंचे, ताकि पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित न रहें।”

